अम्बिकापुर 27 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु 07 मई को तृतीय चरण में मतदान होना है। मतदान से पूर्व बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।
रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर स्वयं मतदाता पर्ची वितरण के कार्य का जायजा लेने निकले।
उन्होंने स्वयं प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर मायापुर, बौरीपारा, नवापारा, चोपड़ापारा सहित अन्य वार्डों में घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक और सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर ने भी इस कार्य में सहयोग किया।