साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर विवादों में आ गई हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस को डीपफेक का शिकार होना पड़ा है. सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस रेड हॉट बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. हालांकि, ये सच्चाई नहीं है. वीडियो में रश्मिका मंदाना भी नहीं हैं. उनके चेहरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बदल दिया गया है.
रश्मिका का डीपफेक
सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का या वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर शेयर किया जा रहा है. इसमें भारतीय अभिनेत्री रेड बिकनी में झरने के पास पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो को अब तक 45,000 से अधिक लाइक और लगभग 300 शेयर मिल चुके थे. हालांकि, कुछ फैंस ने वीडियो में गड़बड़ देखी और इसे डीपफेक बताया.
वायरल वीडियो – Fake
कोलंबिया मॉडल का है ओरिजनल वीडियो
रश्मिका मंदाना के फैंस ने इस वीडियो को डीपफेक और रिपोर्ट करने लगे. ओरिजनल क्लिप डेनिएला विलारियल का है जो एक मॉडल हैं. कोलंबिया के सैंटेंडर में स्थित ये मॉडल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है और उसके पेज पर ये वीडियो 24 अप्रैल को अपलोड किया गया था. रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें इंस्टाग्राम एक पोस्ट मिली जो @danielavillarreal_a से थी. यह ओरिजनल वीडियो इसी मॉडल का है. डीफफेक टूल Itisaar के जरिए इसमें रश्मिका के चेहरे को लगाया गया है. ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस ने इस पर चिंता जाहिर की है.
वायरल वीडियो – Orignal