Bijapur: बीजापुर जिले के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला है. वह तीन दिनों से लापता थे. शुक्रवार को सड़क ठेकेदार के घर के पीछे एक सेप्टिक टैंक से FSL की टीम ने उनका शव खोदकर निकाला है. मुकेश के परिवार ने सड़क ठेकेदार पर उनके मर्डर का शक जताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मिला शव
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जाबांज पत्रकार मुकेश चंद्राकर तीन दिनों से लापता थे. तीन दिनों बाद शुक्रवार को उनका शव मिला है. पत्रकार मुकेश का शव सड़क ठेकेदार के घर के पीछे स्थित एक सेप्टिक टैंक से मिला है. FSL की टीम ने टैंक को खोदकर शव बाहर निकाला.
3 दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मिला शव, सेप्टिक टैंक खोदकर FSL की टीम ने निकाला, ठेकेदार पर हत्या का शक जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली इलाके में साहसिक पत्रकारिता करने वाले बीजापुर के चर्चित पत्रकार, युट्यूबर मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है।
मुकेश की लाश एक ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिली है।
मुकेश ‘बस्तर जंक्शन’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाते थे।
मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। एक सूचना पर पुलिस ने ठेकदार के घर दबिश दी तब उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला।
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी की रिपोर्टिंग पर उनका ठेकेदार से विवाद हुआ था।