Surguja times —- समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
*ग्रामीणों की एकजुटता से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का एक सामूहिक प्रयास*
*स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण पर नृत्य प्रदर्शन कर हर घर तक पहुंचाया जा रहा स्वच्छता संदेश*
*बलरामपुर 11 जनवरी 2024/* विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत निर्धारित स्थानों में प्रतिदिवस ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ पहुंच रही है। इस रथ यात्रा से ग्रामीणों में काफी उत्साह है। जैसे ही रथ गांव के समीप पहुंचती है लोगों के द्वारा उत्साहजनक होकर पारंपरिक रीति रिवाजों नाच गाने और ढोल की थाप से भव्य तरीके से स्वागत किया जा रहा है। जिसमे जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों उत्सुकता से शामिल हो रहे है इसी कड़ी में आज जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत बरदर में हुए संकल्प शिविर में मुख्य अतिथि भानु प्रकाश दिक्षित जनपद उपाध्यक्ष, दिलीप सोनी मंडल अध्यक्ष , विनय यादव पार्षद, संबल सोनवानी, अनूप गुप्ता अजाज जिला महामंत्री, अशोक सरकार, मुन्ना गुप्ता शामिल हुई।
इस शिविर में वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का देश की जनता के नाम संबोधन प्रस्तुत कर देश को सफलता के एक नए आयाम तक पहुंचाने तथा यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित शासकीय योजनाओं को धरातल तक पहुंच सुनिश्चित कर लोगों को लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है। छात्रों के द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण पर नृत्य नाटिका का प्रदर्शन कर स्वच्छता के संदेश हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया जा रहा है। आधुनिकता के इस दुनिया में जिस तरह से फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए रसायनों का उपयोग किया जा रहा है इसको प्रतिस्थापित करते हुए जैविक खेती अर्थात् रसायन मुक्त खेती पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी।
कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने विकसित भारत एवं स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प, सीएससी द्वारा आधार अपडेशन, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास सहित अन्य विभागों का स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी बताई गई और अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरणा दी गयी।