अम्बिकापुर 12 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा के साथ घड़ी चौक स्थित जिला ग्रंथालय का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री भोस्कर ने कहा कि जिले के युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुये ग्रंथालय को प्रत्येक रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी नियमित रूप से खोलें तथा सोमवार को अवकाश रखने हेतु ग्रंथपाल को निर्देशित किया।
जिसके परिपालन में जिला ग्रंथालय अब प्रत्येक रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित युवाओं से भी बात की।
युवाओं हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रंथपाल को आवश्यक निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान ग्रंथपाल मुकेश कुमार दुबे, श्रीमती स्वाती सहगल, श्री रविशंकर पाण्डेय, श्री संतोष रवि, श्री प्रमोद कुमार एवं श्री दुष्यंत बजाज उपस्थित रहे।