Sunday, September 14, 2025
22.7 C
Ambikāpur
Sunday, September 14, 2025

पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव श्री राजेश सिंह राणा ने जिले में विभिन्न पंचायतों का किया भ्रमण

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 12 मई 2024/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री राजेश सिंह राणा रविवार को जिला भ्रमण पर अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने जिले के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने सबसे पहले ग्राम पंचायत पेंड्रा कला में आवास योजना के हितग्राहियों के निर्मित एवं निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत रजपुरीकला में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे निर्मित सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सामुदायिक शौचालय में पानी, साफ-सफाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिससे लोगों को सुविधा हो और सामुदायिक शौचालय की नियमित उपयोगिता बनी रहे।

निरीक्षण के क्रम में सचिव श्री राणा द्वारा ग्राम पंचायत उदयपुर में संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का औचक निरीक्षण व अवलोकन किया गया।

उन्होंने स्वच्छाग्रही दीदियों से सीधे संवाद कर कार्य की जानकारी ली। उन्होंने दीदियों के इस कार्य को सराहना की, साथ ही स्वच्छाग्रही दीदियों को बेहतर काम करने प्रोत्साहित भी किया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, एपीओ डॉ प्रशांत शर्मा, जिला समन्वयक एसबीएम ग्रामीण व आवास, लखनपुर और उदयपुर के सीईओ जनपद तथा खंड स्तरीय अमला उपस्थित रहे।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article