सरगुजा टाइम्स 21 जून 2024/ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान हर आए दिन बड़े बड़े हादसे को दे रही है दावत p,m,j,s,y की रोड ।हर आए दिन हो रही है उस रोड में दुर्घटना इसकी जिम्मेदार कौन
बीते 2,3 वर्षों से चल रही कार्य लेकिन 17 कीलो मीटर की रोड अबतक पूरी नई हो पाई अब देखते हैं की इस बरसात से पहले पूरी होती है या नई इसमें ठेकेदार की नाकामी साफ झलक रही है
सामरी पाठ थाना क्षेत्र के बंदरचुआ से पुंदाग के बीच अत्यंत दुर्गम घाट पहाड़ होने के कारण आवागमन करना अत्यंत कठिन रहता है। यहां प्रधान मंत्री सड़क योजना से कछुआ गति से काम चल रहा हैं। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बुधवार को भी बंदरचुआ की तरफ से पुंदाग की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर का ढलान में ब्रेक फेल हो गया।
इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, लेकिन चालक वाहन से किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचा लिया। वही ट्रैक्टर गहरी खाई में गिर गया, इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, यदि सूझबूझ दिखाते हुए चालक समय रहते ट्रैक्टर से कूदा नही होता तो जान बचना मुश्किल था। दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया