भटगांव मार्ग पर पासिंग नाला में दो मोटर साइकिल सवार चार युवकों द्वारा दो फेरी वालों से मारपीट कर लूट की ।
बिश्रामपुर (SURGUJA TIMES)। भटगांव मार्ग पर पासिंग नाला में दो मोटर साइकिल सवार चार युवकों द्वारा दो फेरी वालों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चौथे आरोपित संजय मानिकपुरी को नगर पुलिस ने घेराबंदी कर अंबिकापुर में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी करंजी गांव में 11 माह पूर्व घटित एक चोरी के मामले में भी की गई है।

बता दें कि घटना बीते सोमवार को दिनदहाड़े बिश्रामपुर भटगांव मार्ग में पासिंग नाला में उत्तरप्रदेश के हरपाल सिंह पिता रामचन्द्र सिंह 42 वर्ष निवासी जयरामपुर जिला एटा और राजवीर सिंह पिता एवरार सिंह 34 वर्ष निवासी ग्राम जरारा जिला मैनपुरी साइकिल से दो मोटर साईकिल में आ रहे चार युवकों ने उन्हें पासिंग नाला पुलिया में रोककर मारपीट कर लूटपाट की थी। दिनदहाड़े घटित लूट के मामले में पुलिस ने राजेश बरगाह समेत राजेश तिग्गा उर्फ छोटू तिग्गा व संतरा राम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद से फरार संजय मानिकपुरी पिता धनेश्वर मानिकपुरी 37 वर्ष को पुलिस ने मिशन चौक अंबिकापुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल दास बनर्जी समेत एएसआई संजय गोस्वामी, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, नवीन सिंह सक्रिय रहे।
आरोपित संजय मानिकपुरी करंजी रेलवे कालोनी स्थित रेलवे कर्मचारी रामानंद प्रसाद के सूने आवास से चोरी के मामले में भी फरार था। इस मामले में आरोपित अनु उर्फ अनुराग कुशवाहा एवं भज्जू बसदेवा की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी थी। इस मामले में भी करंजी पुलिस ने आरोपित संजय मानिकपुरी की गिरफ्तारी की है।