सरगुजा टाईम — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के स्कूल, आश्रम, छात्रावासों में किया गया न्योता भोजन का आयोजन
गणमान्य नागरिकों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को कराया स्वादिष्ट भोजन
बलरामपुर 21 फरवरी 2024/ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस के अवसर पर आज जिले में न्योता भोजन की शुरुआत हुई। जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत गणमान्य नागरिक श्रीमती शर्मीला गुप्ता के द्वारा प्राथमिक शाला जलकेश्वरपारा रामानुजगंज में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया।
भोजन में बच्चों को पोषक युक्त शुद्ध स्वादिष्ट भोजन के साथ मिष्ठान परोसा गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित लोगों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। साथ ही जिले के विभिन्न स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों में भी न्योता भोजन का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया। न्योता भोजन एक ऐसा अवसर है जहां बच्चों के साथ अपनी खुशियां मनाई जा सकती है। प्रत्येक व्यक्ति जो सक्षम है जो बच्चों के साथ खुशियां बाटना चाहता है, उसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अच्छी योजना लाई है। कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्रों में बच्चों के साथ खुशियां बांट सकते हैं। न्योता भोजन की यह सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। विभिन्न त्यौहारों या अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। इसके तहत शालेय बच्चों को समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। यह मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त प्रदाय किया जाएगा।