सरगुजा टाईम – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदरशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पाण्डे के निर्देशन में हॉईवे पेट्रोलिंग बलरामपुर एवं हॉईवे पेट्रोलिंग शंकरगढ़ सतत अपने कर्तव्य पर तैनात है जो लगातार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत पेट्रोलिंग कार्य कर रही इसके साथ -साथ घटना स्थल से घायलों को अस्पताल पहुचाने, गुमशूदा लोगों को उनके परिजनों को सपुर्द करने एवं आम जनों को यातायात के प्रति जागरूक करने का कार्य भी कर रही है।
इसी कडी में आज दिनांक 16.08.2024 को एक गुमटी संचालक एवं यातायात जागरूकता टीम के सदस्य राधेष्याम दास द्वारा शाम करिब 05:30 बजे हॉईवे पेट्रोलिंग चालक अमित मिंज को मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना दिया गया। कि नगर सेना तिराहा चौक के पास गुमटी में दो गुमशूदा बच्चीयों को रखा गया है। जिनका नाम पिंकी(छोटु) पिता कलेष्वर कोडाकू उम्र 07 वर्ष एवं लक्ष्मी पिता रामप्रीत उम्र 05 वर्ष है।
सुचना मिलने के तुरंत बाद यातायात हॉईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर नगर सेना तिराहा चौक पहुंची दोनो गुमशूदा बच्चों को अपने सुपुर्द लेकर सुचना यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन को दिया गया। तथा उन्हे दोनो बच्चों की मौजुदा हालात के बारे में बताया गया। जो कि बारिष में भिगे हुये एवं भूखे थे। जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा दोनो बच्चों को नये कपडे़ दिलाकर भोजन कराया गया । भोजन कराने के बाद दोनो बच्चों को मानिकपुर केरता के निवासी के पास लेजाकर बच्चों की पहचान कराकर उनके परिजनों के बारे में पुछा गया।
पुछताछ के दौरान पता चला की दोनो बच्चे बरकोल केरता के निवासी है। पहचान होने के तुरंत बाद उनके परिजनों को फोन कर दोनों बच्चों की सुचना दी गई । बाद में परिजनों को उनके बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया । इस दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, हॉईवे पेट्रोलिंग चालक आरक्षक अमित मिंज, आरक्षक चालक प्रभूनाथ यादव, आरक्षक मंगल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।