Saturday, August 2, 2025
25.5 C
Ambikāpur
Saturday, August 2, 2025

बाबा वैद्यनाथ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड गैतरा द्वारा ग्राम पंचायत ताराशिव के गौठान को गोद लिया ,गौ सेवा का लिया संकल्प

Must read

Bhanu Pratap
Bhanu Prataphttp://surgujatimes.in
“Designation” .District Reporter (Editor) .From- Nagar panchayat kharora. Raipur CG.493225 .Whatsapp & Call +91 95229 52426
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -



रायपुर.बाबा वैद्यनाथ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड गैतरा द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है जिसकी प्रसंसा सर्वत्र की जा रही है कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत ताराशिव के सरपंच श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा की पहल पर बंद पड़े गौठान को पुनः चालू किया गया है गौ माताओं की रक्षा के लिए वर्तमान में दस लाख रूपये की लागत से सेड निर्माण करवाया गया है जिसका शुभारम्भ ग्राम पंचायत ताराशिव के जनप्रतिनधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विधिवत पूजन कर किया गया
आपको बता दे की वर्तमान समय में मवेशियों की वजह से हादसों की संख्या बढ़ गई है वही मवेशियों द्वारा फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है जिसे देखते हुए ताराशिव पंचायत द्वारा बाबा वैद्यनाथ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड गैतरा से सहयोग लेकर गौठान को पुनः चालू किया गया हैजिसमे रखे जाने वाले मवेशियों के रख रखाव ,चारा पानी ,चिकित्सा जैसे होने वाले सभी खर्चो का वहन कम्पनी प्रबंधन द्वारा किया जायेगा
गौ माता पूजा एवं गौठान रखरखाव के आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पुरोहित मुकेश शर्मा द्वारा गौरी गणेश एवं गौ माता का पूजा किया गया जिसमें प्रथम नागरिक श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा सरपंच, हेमंत वर्मा उपसरपंच , पंचगण विद्या वर्मा , मैना वर्मा , हेमलता साहू , उषा साहू , भानुमति वर्मा , एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक संतराम वर्मा बलराम वर्मा, मदन वर्मा एवं, सरपंच रोशन यादव गौरखेड़ा ,चिचोली पूर्व सरपंच राज कुमार ठाकुर, गैतरा सरपंच दूरपति चंद्रवंशी रायखेड़ा सरपंच दिनेश वर्मा ,रजिया सरपंच योगेन्द्र साहू एवं ,ग्राम पंचायत ताराशिव के जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे
टिकेश्वर सोनू मनहरे /अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ने कहा की बाबा वैदनाथ इस्पात लिमिटेड गैतरा द्वारा सराहनीय पहल किया जा रहा है गौ माता की सेवा करना एक नेक कार्य है
मनीष वर्मा /सरपंच प्रतिनिधि ग्राम ताराशिव ने कहा की बाबा वैदनाथ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड गैतरा द्वारा जो हमारे पंचायत के गौठान के रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी ली गई है उसमे पंचायत द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article