Wednesday, October 29, 2025
21.2 C
Ambikāpur
Wednesday, October 29, 2025

Road Accident: दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर घुसे ट्रक के नीचे , दोनो की हुई मौत ,पड़े पूरी खबर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्स बलरामपुर. Road accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 के सेमरसोत स्थित खतरनाक मोड़ पर बुधवार की सुबह ट्रक को आता देखकर बाइक सवार 2 युवक अनियंत्रित होकर गिर गए। वे घिसटते हुए ट्रक के नीचे जा घुसे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

सडक़ हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।एनएच के खतरनाक मोड़ पर अचानक ट्रक देख बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे 2 युवक, दोनों की मौत, सामने से ट्रक को आता देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई, फिसलकर गिरे और बाइक के नीचे घुस गए, गंभीर रूप से घायल युवकों की मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत,

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह खुर्द निवासी संदीप टोप्पो 20 वर्ष व शंकरगढ़ निवासी देवसाय 19 वर्ष बुधवार की सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीबी-2150 से बलरामपुर की ओर आ रहे थे।दोनों अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर सेमरसोत के खतरनाक मोड़ के पास पहुंच ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एनएल 01 एसी-0585 को अचानक देखकर दोनों अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए।इस दौरान वे बाइक सहित करीब 10 मीटर तक घिसटते हुए ट्रक के नीचे घुस गए। हादसे में उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही बलरामपुर यातायात प्रभारी अशोक तिर्की एवं हाइवे पेट्रोलिंग की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। उन्होंने संजीवनी 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

रिपोर्टर —– समृद्ध मंडलबलरामपुर छत्तीसगढ़

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article