रायगढ़। CG News जिले के कोतरा रोड स्थित टीपाखोल डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पुलिस व रेस्क्यू टीम पहुंची और शव को ढुंढने का प्रयास किया। 14 घंटे बाद आज शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि जेपीएल तमनार मेें पदस्थ एजीएम अजय शर्मा का पुत्र शेखर शर्मा चंड़ीगढ़ में नौकरी करता है। जो कुछ दिनो पूर्व अपने माता-पिता से मिलने तमनार आया था।
बताया जा रहा है कि कल वह घर में बिना बताए अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ आया था। इस दौरान वह दोस्तों के साथ शाम को जिंदल स्टील प्लांट के पास टीपाखोल डैम नहाने पहुंच गया। नहाते-नहाते वह अचानक डूबने लगा, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। बताया जाता है कि शेखर तैरना भी जानता है, ऐसा माना जा रहा है कि डैम के अंदर पेड व अन्य किसी चीज में पैर या शरीर का हिस्सा फँस जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और वह डूब गया। शेखर के दोस्तों ने इसकी जानकारी उसके परिजनेां को दी।
यह भी पड़े। ………
- Prabandhak Strike : 902 प्रबंधकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल: तेंदूपत्ता संग्रहण पर संकट , पढ़े पूरी ख़बर..
- Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, ASP से मिले
- CG रायपुर ब्रेकिंग : खरोरा क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले एक दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर
- Breking News : दुर्ग, कोरबा, सरगुजा सहित 11 जिलाध्यक्ष बदले, कांग्रेस की हार के बाद संगठन में बड़ी सर्जरी , पढ़े पूरी खबर। …….
- Rail Network : सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा ज्ञापन, अंबिकापुर रेल नेटवर्क विस्तार की मांग : Demanding Expansion of Ambikapur Rail Network

जिसके बाद देर शाम साढ़े 5 बजे कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जब तक गोताखोंरों की टीम टीपाखोल डैम पहुंची तब तक अंधेरा हो गया था। जिसके कारण यह टीम शेखर के शव को खोज नहीं सकी और सुबह का इंतजार करने के बाद फिर से शेखर की खोजबीन शुरू कर कुछ देर बाद उसके शव को बरामद कर पुलिस को सौंपा। कोतरा रोड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में शेखर के दोस्तो से पुछताछ शुरु कर दी है।