अम्बिकापुर SURGUJA TIMES – SURESH GAIN
इस अवसर पर मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज फहराना गौरव की बात है। ऑक्सीजन पार्क मेंऊंचाई पर 100 फीट ऊंचे पोल पर लहराता तिरं गाको शहर के हर कोने से देखा जा सकेगा। उन्होंने इस हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज की देख-रेख की जिम्मेदारी वन विभाग द्वारा लिए जाने पर संतुष्टि जताई।ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सीजन पार्क में हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज स्थापना के लिए अपने विधायक मद से 12 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी। राष्ट्रीय ध्वज स्थापना के लिए वन विभाग को जिम्मेदारी दी गईं थी। वन विभाग द्वारा पक्का बेसमेंट तैयार करने के साथ ही 100 फीट पोल पर 30 फीट लंबा और 20 फिट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की भी तैयारी की। रात्रि मे भी ध्वज दिखाई दे इसके लिए पोल के शीर्ष पर दो फ्लड लाइट लगाए गए है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा व वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृषण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिलापंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, डीएफओ श्री पंकज कमल सहित स्थानीय पार्षद, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।