सरगुजा टाइम्स अंबिकापुर / छत्तीसगढ़, CM विष्णु देव साय की धर्मपत्नी के काफिले में शामिल इनोवा गाड़ी से टकराकर विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर का दुखद निधन हो गया हैं, साथ ही जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो गम्भीर रूप से घायल हैं एवं ठेकेदार रमेश गुप्ता निवासी कांसाबेल को भी चोटें आई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की टीम आज दोपहर लगभग 12 बजे बगिया ग्राम में विद्युत व्यवस्था के काम से जा रही थी।
इसी दौरान बेलाघाट में CM विष्णु देव साय की धर्मपत्नी का काफिला वहां से गुजर रहा था, काफिले में मौजूद इनोवा कार बहुत तेज गति से चल रही थी और इस वक्त सामने से विद्युत कर्मचारी का वाहन भी आ रहा था जिसमें कई शासकीय कर्मचारियों के साथ एक ठेकेदार भी मौजूद था, दोनों ही वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई टक्कर इतना जोरदार था
कि एक विद्युत कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही वाहन में मौजूद दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, इस दुर्घटना में दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सारे एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि जिस इनोवा कर से यह दुर्घटना हुई वह बहुत ही तेज गति चल रहा था जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
इस घटना की जानकारी लेने के लिए हमने जशपुर के एसएसपी को फोन से इस पूरे मामले की जानकारी लेनी चाहिए तब उन्होंने मैं अभी मीटिंग में हूं आप थाना प्रभारी से बात कर लीजिए कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया, इसके बाद हमने जयपुर थाने के विभिन्न थाना प्रभारी से संपर्क करना चाहा लेकिन किसी ने भी फोन नही उठाया।
आपको बता दे की सहायक अभियंता डी एस मनहर इससे पूर्व हसौद में जे ई के पद पर पदस्थ थे तथा लगभग 2 माह पूर्व ही सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति पश्चात कांसाबेल में कार्यभार ग्रहण किये थे।