Balrampur election: बलरामपुर पुलिस जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से है तैयार, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में की गई है चाक-चौबंद व्यवस्था, सरहदी क्षेत्रों में नाकाबंदी कर लगातार की जा रही है आने-जाने वालो की चेकिंग।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सरहदी जिलो के पुलिस अधीक्षकों से लगातार चर्चा कर चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु लिया जा रहा आवश्यक सहयोग।
सरगुजा टाइम्स | बलरामपुर:दिनांक 15 नवम्बर, 2023 की शाम 05 बजे से पूर्णतः थम जायेगा राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में आम नागरिको को निर्भीक वातावरण प्रदान करने एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु जिले में लगातार चलाया जा रहा अभियान।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के आम नागरिको से जिले में चुनाव को निश्पक्ष एवं शातिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षाबलों का सहयोग करने की
की गई है अपील ।
ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव, 2023 अन्तर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में द्वितीय चरण में दिनांक 17/11/2023 को मतदान होना है। जिसके दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव को निश्पक्ष एवं शातिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने हेतु जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना क्षेत्रों में जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च कराया गया। अनुविभाग कुसमी में एसडीओपी कुसमी श्री इमानुयल लकड़ा के नेतृत्व में याना कुसमी, सामरी, कोरंधा, राजपुर, चाँदो एवं चौकी बरियों पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ लगातार फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी प्रकार अनुविभाग वाड्रफनगर में एसडीओपी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में थाना बसंतपुर, रघुनायनगर, चलगली, सनावल, चौकी बलंगी, चौकी वाड्रफनगर, चौकी रनहत पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ लगातार फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग की जा रही है।
इसी प्रकार अनुविभाग रामानुजगंज में एसडीओपी रामानुजगंज के नेतृत्व में थाना रामानुजगंज, त्रिकुण्डा, रामचन्द्रपुर, चौकी विजयनगर, चौकी डिण्डो, चौकी तातापानी पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ लगातार फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय बलरामपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर एवं डीएसपी हेड क्वार्टर श्री जितेन्द्र खूंटे के नेतृतव में थाना कोतवाली, पस्ता, चौकी डौरा, गणेशमोड़ पुलिस द्वारा जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के सभी बार्डर क्रासिंग पाईट में चुनाव से पूर्व नाकेबंदी को और अच्छी तरह से एक्टीवेट कर बार्डर एरिया में नाईट पेट्रोलिंग कराई जा रही है, जिससे बाहरी व्यक्तियों तथा अवैध सामग्री परिवहन को पूर्णतः रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सरहदी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से लगातार चर्चा कर चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु उनसे आवश्यक सहयोग लिया जा रहा। पड़ोसी राज्य झारखंड के गोदरमाना नाका प्वाइंट में आने-जाने वाले वाहनों व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसी तरह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के आसनडीह तया मध्य पदेश सिंगरौली के बरापान एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के बार्डर कांसिंग प्वाइंट में नाकेबंदी की जा रही है। बलरामपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय जिलों के सीमाओं पर चेक पोस्ट के माध्यम से लगातार कड़ाई से चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान कर निर्भीक मतदान प्रकिया हेतु कहा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आम नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई है एवं मतदान प्रकिया में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि, किसी भी अनैतिक गतिविध में शामिल होना पाए जाने पर पर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।