Barampur News : वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए पदोन्नति आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले के 11 आरछक क्रमशः विनोद सिंह, जनक लाल सिंह, विनोद सागर, अमित कुमार उपाध्याय, निलेंद्र द्विवेदी, भदेश्वर पैकरा, गौरी शंकर, बंसीधर गुप्ता, उमाशंकर पाल, परमेश्वर प्रसाद दुबे एवम् विवेक पांडे को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक एवम् पदोन्नत कर्मचारी की धर्मपत्नी के द्वारा पदोन्नत प्रधान आराछक के बाजू पर बैच लगाकर पदोन्नति दी गई।
➡️ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए समस्त कर्मचारियों से कहा गया कि अब उनके कंधों पर जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है, बेहतर ढंग से ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ पुलिस एवं आमजन के बीच तालमेल बैठाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री जितेंद्र खूंटे एवम् अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे