Ahmedabad Iskcon Flyover Accident: मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस्कॉन ब्रिज पर ट्रक ने एक थार एसयूवी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग (Ahmedabad Hit and Run Accident) पर गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस्कॉन ब्रिज पर हुए इस हिट एंड रन रोड एक्सीडेंट में एक जगुआर कार ने लोगों को रौंद दिया, जिसमें पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हो गई. मृतकों में बोटाद जिले के सुरेंद्रनगर के युवक शामिल हैं. जगुआर की स्पीड 150 किलोमीटर से ज्यादा थी. इस हादसे में 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है. सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है