सरगुजा। CG Accident जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालमपुर कोल डीपो के पास आज सुबह दो बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।
बता दें कि मृतक शैलेष उरांव 20 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक CG15 CZ 8580 से अपने मामा को छोड़ने बालमपुर गया था। जब वहां से वापस अपने गांव मंगारी लौट रहा था। तभी बालमपुर कोल डीपो के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक CG14 MS 1829 से जा टकराया। जिससे शैलेष उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार संजय 35 वर्ष की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।