बीजापुर। CG Crime जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआलीपारा से एक बड़ी खबर सामने आई है। रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के समीप फेंका दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि मृतक जवान का नाम बुधराम अवलम है जो तोयनार थाना में पदस्थ था। मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना मिली है, मृतक सहायक आरक्षक है। तस्दीक के लिए बल को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक डुवालीपारा में माओवादियों ने तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या कर दी है। बुधराम अवलम अवकाश पर अपने गृहग्राम जांगला गया था।

30 अगस्त को जवान अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से गंगालूर डुवालीपारा छोड़ने गया था, जहां डुवालीपारा में कुछ माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की तैयारी कर रही है।
ये खबर भी पड़े। …………
- Ambikapur News : अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
- दुर्ग न्यूज़ : ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर
- Bilaspur : 43 पाव अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन पढ़े पूरी खबर
- Raigarh News : दिनदहाड़े तलवार से हमला युवक अस्पताल में भर्ती, धरमजयगढ थाना क्षेत्र का मामला!
- Ambikapur News : जिला जनसंपर्क विभाग अधिकारी के मनमानी की वजह से मीडिया सम्मान परिवार भेजेगा फूल