election : सुरेश गाईन | अंबिकापुर 18 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने बुधवार को नाम निर्देशन की तैयारियों का जायजा लेने तीनों विधानसभा हेतु निर्धारित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष का निरीक्षण कर नाम निर्देशन से पूर्व जरूरी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले प्रस्तावक के बैठने सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से संपन्न हो, इसके लिए चेकलिस्ट तैयार कर लें और उसके अनुसार कक्ष की व्यवस्था तैयार रखें।
उन्होंने कहा रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष को दिव्यांग जन की सुविधा अनुरूप तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित गेट नंबर 2 में जानकारी अंकित करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश को मुख्य मार्ग से प्रवेश गेट तक आने में आवश्यक बैरिकेडिंग और कला केंद्र मैदान में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन हेतु आने जाने में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो। ठेले गुमटियों को अन्यत्र स्थापित कर व्यवस्थित किया जाए जिससे उन्हें भी कोई समस्या ना हो।
नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में एमसीएमसी कक्ष, सहित कंट्रोल रूम का लिया जायजा-कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग में विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम सहित अन्य कक्षो का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के सम्पादन हेतु यथोचित व्यवस्था कराए जाने निर्देशित किया। बता दें कि जिले में निर्वाचन की तैयारियों को बेहतर बनाने एक ही बिल्डिंग में एकीकृत कंट्रोल और कमांड यूनिट तैयार की गई है जिससे एक ही जगह से पूरे जिले में निर्वाचन अंतर्गत गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा सके।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, जिला स्तरीय अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।