SURGUJA TIMES सारंगढ़ CG Crime :जिले के बरमकेला थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोबरसिंघा स्थित सिंघा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन में गांजा तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 22 लाख 20 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है।
बता दें कि बरमकेला पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोबर सिंघा तोरे सिंघा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनई 1841 के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को दूर में खड़े कर भागने लगा। जिसे पुलिस के टीम ने दौड़कर पकड़े। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद मंसूर 32 वर्ष निवासी हाजिर मुकाम बुरहानपुर कोतमा वार्ड नंबर 7 बनिया टोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश बताया।

वहीं आरोपी लाला उर्फ हरीश पनिका निवासी राजेंद्र ग्राम कोतमा अनूपपुर मध्य प्रदेश गाड़ी से उतर कर भाग गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो प्लास्टिक बोरी में कुल 2 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत 22 लाख 20 हजार है। पुलिस ने मामले में गांजा व वाहन जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।