सरगुजा टाईम्स – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर जिला मुख्यालय में विधानसभा रामानुजगंज के लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं के आमजनों तक सुलभ पहुंच और जागरूकता हेतु आज रामानुजगंज विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रामविचार नेताम ने आज बलरामपुर शहीद चौक के सामने हनुमान मंदिर प्रांगण में अपने विधायक कार्यालय का ‘सहयोग’ नामकरण के साथ लोकार्पण किया। इस नयी पहल से क्षेत्रवासियों को एक सुव्यवस्थित सहयोग केन्द्र मिलेगा जिसके एक कक्ष में अपने प्रवास के दौरान रामविचार नेताम बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे साथ ही अन्य दो कक्षों में उनके रायपुर प्रवास पर होने के दौरान लोग जाकर अपनी शिकायत और समस्याएं लिखित में दे सकेंगे प्रतिदिन यहां प्राप्त शिकायतों को शाम को रायपुर स्थित कार्यालय को भेजा जाएगा तत्पश्चात संबंधित विभाग को समय-सीमा में उक्त शिकायत का निराकरण कर संबंधित शिकायतकर्ता को सूचित किया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्वयं रामविचार नेताम करेंगे।रामविचार नेताम ने लोकार्पण के दौरान कहा कि जिस विश्वास और उत्साह के साथ जनता ने उन्हें जीताकर भेजा है उस विश्वास पर खरा उतरने का और लोगों की समस्याओं को दूर करने में ‘सहयोग’ नामक यह कार्यालय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव, जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बंशीधर गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी,अजीत सिंह, बिहारी पाल, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह,बलवंत सिंह, अमित गुप्ता, अंश सिंह, मंगलम पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे