Thursday, October 16, 2025
25.9 C
Ambikāpur
Thursday, October 16, 2025

Road Accident: एक ही रात दो सड़क हादसे! प्रतापपुर रोड बना ‘डेथ ज़ोन’, हड़कंप मच गया इलाक़े में!

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

📍 सरगुजा टाइम्स | स्थान: ग्राम पंचायत सकालो, प्रतापपुर रोड
📅 तारीख: 09 जुलाई 2025
🕙 समय: रात लगभग 10 बजे

जी हां, आपने सही सुना – एक ही रात, एक ही रोड पर दो अलग-अलग जगहों पर दो जबरदस्त सड़क हादसे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और प्रशासन की नींद उड़ गई है।


🚨 पहला हादसा – खड़ी हाइवा बनी जानलेवा जाल!
ग्राम पंचायत सकालो में सड़क के बीचोबीच खड़ी कोयला लोड हाइवा ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा तब हुआ जब सरगांवा निवासी एक युवक अपनी दुकान बंद कर कार से घर लौट रहा था, और अंधेरे में खड़ी हाइवा से जा भिड़ा।
❌ हाइवा पर न रेडियम लगी थी, न चेतावनी बोर्ड!
💥 टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
👥 आसपास के लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया।


🚨 दूसरा हादसा – नशे में धुत ड्राइवर ने उड़ाई होश!
सकालो से 1.5 किमी दूर, धान गोदाम के पास प्रतापपुर रोड पर एक और बड़ा हादसा हो गया।
अंबिकापुर से कल्याणपुर जा रही एक Swift कार, जिसका चालक नशे में धुत था, अपना कंट्रोल खो बैठा और सामने से आ रही एक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
💥 टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप पलट गई और उसका चक्का टूटकर अलग जा गिरा।
🙏 गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन दोनों गाड़ियां सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी हैं।

नशे में धुत कार चालक


📞 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दे दी गई है, और दोनों मामलों में आगे की कार्यवाही जारी है।
💬 स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है —

नियमों की अनदेखी करने वाले भारी वाहन चालकों पर सख्ती हो!

नशे में वाहन चलाने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए!

रिपोर्ट . सुरेश गाईन ( सरगुजा टाइम्स)✅

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article