Sunday, July 6, 2025
23.4 C
Ambikāpur
Sunday, July 6, 2025

UP ED Action : ED का एक्शन, पूर्व BSP एमएलसी इकबाल की 4400 करोड़ की संपत्ति अटैच, 121 एकड़ भूमि और ग्लोकल यूनिवर्सिटी की भवन शामिल

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्स 15 जून 2024/ED Action, UP ED Action, Uttar Pradesh ED Property Attach : यूपी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, जिसमें पूर्व बहुजन समाज पार्टी (BSP) एमएलसी और ग्लोकल यूनिवर्सिटी के संस्थापक मोहम्मद इकबाल से जुड़ी 4400 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच कर लिया है। इस कार्रवाई का मुख्य आरोप है अवैध खनन की व्यापक धाराओं में शामिल होना।

UP ED Action : अटैच की गई संपत्तियां और संबंध

ED ने इकबाल के नाम पर रखी गई संपत्तियों में सहारनपुर के 121 एकड़ भूमि और ग्लोकल यूनिवर्सिटी की भवन शामिल किया है। ये संपत्तियां अब्दुल वाहिद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर हैं, जिसके चेयरमैन इकबाल हैं। इस ट्रस्ट के अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी उनके परिवार से जुड़े हुए हैं।

UP ED Action : अवैध खनन और धोखाधड़ी

सूत्रों के मुताबिक, इकबाल और उनके संगठन ने फर्जी लोन और डोनेशन के नाम पर अरबों रुपये जमा कराए थे। इस धन का उपयोग सन 2011 से 2014 के बीच सैकड़ों एकड़ कृषि जमीनों की खरीदी में किया गया था। ED ने इस संपत्ति की वास्तविक मार्केट वैल्यू को अधिग्रहण किया है, जो अब 4439 करोड़ रुपये है।

UP ED Action: मोहम्मद इकबाल दुबई में फरार

इकबाल वर्तमान में दुबई में फरार हैं। उनके खिलाफ ED की और से अभियान चला रहा है और उनकी संपत्तियों को सीज किया गया है। ED ने इकबाल के संपर्क में जुड़ी सभी संपत्तियों की जाँच और अधिग्रहण किया है, जिसमें अन्य आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने का काम भी शामिल है।

यह ED का यूपी में अब तक का सबसे बड़ा ऐक्शन माना जा रहा है, जिसमें एक बड़े नेता और शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान के मालिक के खिलाफ अवैध कार्रवाई का आरोप है। इस विशेष मामले में ED ने सख्ती से कार्रवाई की है और संदेहों को स्पष्टीकरण करने के लिए अधिकारिक जांच की तलब की है।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article