Friday, June 13, 2025
27.2 C
Ambikāpur
Friday, June 13, 2025

पीएम आवास निर्माण शासन की प्राथमिकता, गंभीरता के साथ समयसीमा में कार्य पूर्ण कराएं – श्रीमती निहारिका बारिक सिंह

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 21 जून 2024/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह द्वारा शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत विभाग के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान संचालक पंचायत विकास श्रीमती प्रियंका महोबिया तथा मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्रीमती चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर भी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास की सुविधा देना शासन की प्राथमिकता है। इस पर विशेष फोकस करें। पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी हेतु भी आवास निर्माण किया जाना है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ प्रगति लाते हुए पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मिशन के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में सीईओ जनपद पंचायत बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करें जिससे लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति दिखे। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु आवश्यक सामग्री की खरीदी और एसएलआरएम सेंटर का सतत संचालन करवाएं। साथ ही आईईसी के तहत वॉल राइटिंग सुनिश्चित कराने भी सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर से जुड़े कार्यों को बारिश से पूर्व ही पूर्ण करें। वनीय क्षेत्रों में भी अमृत सरोवर तैयार किए जा सकते हैं, इस पर भी काम किया जा सकता है। मनरेगा के तहत कार्य बारिश में बंद नहीं होंगे। 13 प्रकार के कार्य मनरेगा अंतर्गत एफआरए हितग्राहियों के आजीविका संवर्धन हेतु किए जा सकते हैं। इसकी कार्ययोजना बनाकर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के तहत सरगुजा में अच्छे कार्य किए गए हैं, इन्हें बढ़ावा देने की आवश्यकता है। समूह की महिलाओं से चर्चा कर ऐसे आजीविका पर काम करें जिसके लिए उन्हें बेहतर मार्केट जिले में मिले। बकरी पालन की आजीविका में महिलाओं की अधिक रुचि संज्ञान में आई है। इसे बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग से तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन लेते हुए काम करें जिससे शासन की लखपति दीदी योजना अंतर्गत सकारात्मक प्रगति मिले। राज्य शासन द्वारा इस हेतु पूरा सहयोग किया जायेगा। इसी तरह ड्रोन दीदी योजना, जिसके तहत महिलाओं द्वारा खेतों में फर्टिलाइजर का छिड़काव किया जाता है, इस पर भी काम करने उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पंचायत विकास इंडेक्स के मानक बिंदुओं की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए जिससे जिले में विकास कार्यों की बेहतर स्थिति दिखे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशिक्षण की आवश्यकता अनुरूप प्रशिक्षण भी आयोजित किए जा सकते हैं। बैठक में मुख्य अभियंता राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, छत्तीसगढ़ श्री विनय गुप्ता, मुख्य अभियंता सेतु, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री संजय शर्मा, प्रमुख अभियंता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास विभाग श्री केके कटारे उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरगुजा संभाग के जिला स्तरीय अधिकारी कार्यशाला में हुए शामिल

अम्बिकापुर 06 जून 2025/ जिला पंचायत सभाकक्ष में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों का एक दिवसीय...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article