अंबिकापुर 19 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ के षष्ठम विधानसभा का द्वितीय सत्र 5 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक आहूत किया गया है। इस दौरान निर्धारित प्रश्नोत्तर काल के लिए प्राप्त विधान सभा प्रश्नों के उत्तर को निर्धारित समय सीमा में शासन को प्रेषित करने एवं उसकी सतत मॉनिटरिंग हेतु अपर कलेक्टर की श्री टेकचंद अग्रवाल को नोडल अधिकारी तथा अंबिकापुर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री संजीत पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रश्न प्राप्त करने और उत्तर प्रेषित करने नोडल नियुक्त
24
previous post