सुरगजा टाइम्स अंबिकापुर 19 जुलाई 2024/ मिली जानकारी अनुसार आज 4:00 बजे के लगभग सीतापुर की ओर से जा रहे हैं बाइक सवारों को अंबिकापुर की ओर से आ रहा ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसमें सवार तीन लगभग 10 वर्षीय बालक 60 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई ।
मौत इतना दर्दनाक था,कि पूरे सड़क पर शरीर के मांस के टुकड़ा बिखरा हुआ है सड़क खून से लथपथ है, स्थानीय लोगों ने सीतापुर पुलिस को इसकी सूचना दी ,सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के लिए लाया जा रहा है, सड़क थोड़ी देर के लिए जाम हो गया था,लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो चुका है घटना एन एच 43 जूना मंगरी का है। बाइक सवार बतौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे फिलहाल तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है।