AMBIKAPUR NEWS: प्री वेडिंग फ़ोटो शूट पर प्रतिबंध , शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवाना हुआ बंद ,अब कोई शूट करवा नही पाएगा शादी से पहले फोटोशूट, प्रस्ताव पारित, पढ़े पूरी ख़बर
अम्बिकापुर : ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने गायत्रीमं दिर परिसर में जिला स्तरीय बैठक का किया
आयोजन
पटना स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रविवार
को ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक
आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ
भगवान परशुराम की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित
करके किया गया। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा भी
हुई। अपनी प्राचीन परंपरा को अपनाने और
वेस्टर्न कल्चर से दूरी बनाए रखने के लिए
ब्राह्मण समाज की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
किए गए।
इसमें प्री-वेडिंग फोटो शूट को बंद करने पर
सभी ने अपनी सहमति जताई। समाज के
लोगों ने कहा कि इन दिनों विवाह से पहले
फोटो शूट व वीडियो बनाने की परंपरा तेजी से
समाज की वैवाहिक व्यवस्था को बिगाड़ रही
है। समाज पदाधिकारियों ने कहा वेस्टर्न कल्चर
को अपनाना और आगे बढ़ाना दोनों ही भारतीय
संस्कृति के खिलाफ है। ब्राह्मण समाज की बैठक
में अन्य भी कई प्रस्ताव पारित किए गए। साथ
ही वंदना शर्मा को ब्राहम्ण समाज की महिला
प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक के दौरान उपनयन संस्कार का आयोजन
करने, वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन
के साथ ही महिला इकाई के गठन पर चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष बृज मिश्रा ने बताया कि पूर्व में
हेमा शर्मा को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत
किया गया था, उनका स्थानांतरण हो जाने के
कारण यह पद खाली था। इस दौरान परशुराम
मंदिर के बारे में भी चर्चा की गई।
संचालन योगेन्द्र मिश्रा व रूद्र मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में समाज के कई पदाधिकारियों ने
अपने विचार रखे। जिला सचिव योगेन्द्र मिश्रा
ने समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे
में बताया। इस अवसर पर गुरु प्रसाद दुबे,
राजकुमार मिश्रा, रविशंकर शर्मा, उमाशंकर
शुक्ला, रामनिवास मिश्रा, ईश्वर शरण दुबे, शारदा
दुबे, रामसिया मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
वैवाहिक परिचय सम्मेलन की बनाई गई रूपरेखा
वैवाहिक परिचय सम्मेलन की रूपरेखा ब्राह्मण
समाज के पदाधिकारियों ने जल्द ही वैवाहिक
परिचय सम्मेलन का आयोजन कराने की
रूपरेखा बनाई।

वहीं अगले महीने समाज द्वारा वृहद स्तर पर
उपनयन संस्कार का आयोजन करने के विषय में
भी चर्चा की गई। समाज अध्यक्ष बृज नारायण
मिश्रा ने कहा कि समाज को जोड़ने व एक-दूसरे
से परिचय बढ़ाने के लिए ये आयोजन किया
जाएगा। प्रेमाबाग परिसर में निर्माधीन भगवान
परशुराम मंदिर को लेकर अब तक की गतिविधि
के बारे में समाज के लोगों को जानकारी दी गई।