Thursday, November 13, 2025
10.6 C
Ambikāpur
Thursday, November 13, 2025

MPNews: पंजाब में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नवदीप सिंह की कार में तोड़फोड़, चार युवकों पर केस दर्ज, पूरा पड़े

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Breking News : कोतवाली पुलिस ने गनमैन की शिकायत पर तोड़फोड़ कर धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं कार्रवाई से नाखुश आप नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी से शिकायत की है।

MP News: खंडवा। पंजाब के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त व शुगर फेडर चेयरमैन की कार पर चार युवकों ने हमला कर दिया। पार्किंग में खड़ी कार में पत्थर और बेसबाल के डंडे से तोड़फोड़ कर कांच फोड़ दिए। आरोपित युवक कार में रखा बैग भी चुरा ले गए।

पुलिस ने आरोपितों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने गनमैन की शिकायत पर तोड़फोड़ कर धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं कार्रवाई से नाखुश आप नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी से शिकायत की है।

विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। खंडवा जिले की चारों विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी खड़े करने और मतदाताओं की नब्ज टटोलने के लिए पार्टी की ओर से शुगर फेडर चेयरमैन व अधिवक्ता नवदीप सिंह जिद्दा इन दिनों खंडवा आए हुए हैं। वे करीब एक सप्ताह से खंडवा में हैं।

सिनेमा चौक स्थित एक होटल में ठहरे आप नेता जिद्दा की कार में चार युवकों ने बुधवार रात तोड़फोड़ की और बैग चुराकर ले गए। इस घटना को लेकर आप नेता जिद्दा ने अपने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने में शिकायत की।

उनका कहना है कि एक सप्ताह से हम यहां रुके हुए हैं। इस घटना से साफ जाहिर होता है कि हम पर अटैक करवाया गया है। ये चार लड़के हैं, जो रोज रैकी कर रहे थे। गनमैन से उलझ रहे थे। मेरी गाड़ी पर हमला किया। कांच फोड़ दिए बैग भी निकालकर ले गए। मामले में पुलिस ने साधारण धाराओं में केस दर्ज किया। इसे लेकर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल से शिकायत की है। उनसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि आरोपित बब्बी यादव, आकाश यादव और दो युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बब्बी यादव का अपराधिक रिकार्ड है। बब्बी और आकाश को गिरफ्तार किया गया है। शेष दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article