Surguja times —– Balrampur news
अर्जुन सिंह भगत पिता स्व. खुनाराम भगत ग्राम+पो.-सिसरिगा तह.-धर्मजयगढ, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) का निवासी हैं वर्तमान में श्री अर्जुन सिंह भगत (प्रर्वतक) कोसा बीज केन्द्र-बासेन जिला-बलरामपुर (छ.ग.) में दिनांक-29/08/2018 से कार्यरत हैं श्री अर्जुन सिंह भगत उम्र-42 वर्ष रंग-सावंला उचाई-05 फीट 08 ईच जो दिनांक-27/09/2019 से अपने कार्य स्थल बासेन जिला-बलरामपुर (छ.ग.) से लापता हैं अगर समाचार के माध्यम से खबर मिलती हैं तो तत्काल कार्यालय सहायक संचालक रेशम, कोसा बीज केन्द्र तातापानी जिला-बलरामपुर (छ.ग.) में उपस्थित होना सुनिचित करे। श्री अर्जुन सिंह भगत (प्रर्वतक) अन्यथा यह माना जावेगा की आप सेवा करने के इच्छुक नहीं हैं और आप का सेवा समाप्ती हेतु कार्यवाही किया जावेगा इसके लिए आप स्वमं जवाबदार रहेगें।