पुणे (महाराष्ट्र)।
सते सेठी इलाके में स्थित राजा एंटरप्राइजेज नामक फर्नीचर कंपनी के मालिक सद्दाम पर कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी में लंबे समय तक काम करवाने के बावजूद उन्हें वेतन नहीं दिया गया। काम के दौरान उन्हें समय पर खाना भी उपलब्ध नहीं कराया जाता था, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश में भी कराया काम – तबियत बिगड़ी
एक कर्मचारी ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें भारी बारिश के दौरान भी काम पर भेजा। लगातार भीगने और मेहनत के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई।
👉 कर्मचारी का कहना है – “मेरे पास डॉक्टर की पर्ची और इलाज का सबूत मौजूद है कि मेरी तबियत कंपनी के काम की वजह से बिगड़ी थी। लेकिन इसके बावजूद मालिक ने कोई मदद नहीं की और सैलरी भी रोक ली।”
धमकी और अनदेखी
जब कर्मचारियों ने बकाया सैलरी की मांग की तो कंपनी मालिक ने उल्टा धमकी दी –
👉 “मैं पुलिस में कंप्लेन कर दूँगा, लेकिन सैलरी नहीं दूँगा… जो करना है कर लो, तुम मुझे जानते नहीं हो।”
कर्मचारियों का कहना है कि अब कंपनी मालिक न तो कॉल का जवाब देता है और न ही मैसेज का।
कर्मचारियों की मांग
बकाया वेतन का भुगतान तुरंत किया जाए।
कर्मचारियों को समय पर खाना व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ दी जाएँ।
बीमार पड़े कर्मचारियों का इलाज कराने का खर्च कंपनी उठाए।
कंपनी मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मज़दूरों में गुस्सा
यह मामला अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और श्रमिकों का कहना है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे सामूहिक रूप से श्रम विभाग और पुलिस में शिकायत करेंगे।
✍ रिपोर्टर: महेन्द्र सिंह