अम्बिकापुर 12 मार्च 2024/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत जिला आर.ओ.पी. वर्ष 2022-24 में स्वीकृत मानव संसाधनों सेवा प्रदाता एवं कार्यकम प्रबंधकीय पदों हेतु संविदा भर्ती किये जाने के संबंध में अनुमति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र के साथ स्पष्ट एवं त्रुटिरहित आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन कार्य दिवस (अवकाश दिवसों को छोड़कर) समय प्रातः 10ः30 से 05ः00 तक आमंत्रित किया जा रहा है।
इस हेतु 28 मार्च शाम 05ः00 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन प्राप्त ना होने पर या डाक द्वारा विलंब के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। उक्त अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
संविदा नियुक्ति से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेबसाईट www.surguja.gov.in पद का अवलोकन कर सकते हैं।