Wednesday, October 15, 2025
26.2 C
Ambikāpur
Wednesday, October 15, 2025

Ambikapur News_ सरगुजा/ एसपी की बड़ी कार्यवाही शिकायत पर 16 गिरफ्तार ,देर रात की छापेमारी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शासकीय कृषि महाविद्यालय के छात्रावास परिसर व आसपास शराबखोरी की शिकायत पर की त्वरित कार्रवाई।

SURGUJA TIMES । अम्बिकापुर – शहर के अजिरमा में संचालित राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय परिसर,छात्रावास तथा आसपास असामाजिक तत्वों की बढ़ी सक्रियता की शिकायत पर पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार की रात छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कृषि महाविद्यालय छात्रावास के आसपास और अजिरमा बेरियर के नजदीक शराब सेवन कर असामाजिक गतिविधियों में शामिल 16 लोगों को पकड़ा गया।लगभग पांच घण्टे तक समूचे क्षेत्र में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भ्रमण किया।पुलिस की सघन जांच से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था।पुलिस ने योजनाबद्घ तरीके से घेराबंदी कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के छात्रों के साथ पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कालेज, छात्रावास परिसर में असामाजिक युवाओं, नशेड़ियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी तथा भय का माहौल निर्मित करने की शिकायत की थी।पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने गांधीनगर पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी के साथ गांधीनगर थाना की पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्घ तरीके से ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी की। आसपास का माहौल खराब था। कुछ युवक सड़क के आसपास ही शराब सेवन कर रहे थे तो कुछ लोग शराब के नशे में भय का माहौल निर्मित कर रहे थे। राह चलते लोगों से गाली गलौज भी की जा रही थी। पुलिस ने असामाजिक गतिविधियों में शामिल 16 लोगों को पकड़ा और सभी को थाने ले आई। इन सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को गुंडा व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी स्वयं शांति,सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर शहर में भ्रमण करने के साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं।इधर मणिपुर पुलिस द्वारा भी छह लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

Surguja Times Ambikapur…….

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article