Tuesday, July 1, 2025
27.1 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

Ambikapur : पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा साइबर वालेंटियर एवं प्रतिस्पर्धा मे शामिल हुए बच्चों कों प्रशस्ति पत्र देकर किया गया उत्साहवर्धन।

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Ambikapur : 15 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान का सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया समापन, कार्यक्रम मे आमजनों कों साइबर फ़्रॉड के प्रति किया गया जागरूक।

पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देशों के परिपालन मे सरगुजा जिले मे 05 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जागरूकता पखवाड़ा के तहत साइबर वालेंटियर्स द्वारा 15 दिवस तक नवयुवक/छात्र- छात्राओं/महिलाओ/आमनागरिकों/वरिष्ठजनों के बीच पहुंचकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये, कार्यक्रम मे आमनागरिकों कों साइबर फ़्रॉड से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई।

⏩ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने उदबोधन मे कहा कि साइबर जागरूकता पखवाड़ा का कार्यक्रम साइबर वालेंटियर्स एवं आप सभी के सहयोग से संपन्न हुआ हैं, प्रत्यक्ष रूप से लगभग बीस हजार आमनागरिकों कों कार्यक्रम के जरिये जागरूक किया गया हैं, एवं कार्यक्रम के समाचार पत्रों मे प्रकाशन एवं विभिन्न मीडिया समूहों के जरिये हजारों लाखो लोगो कों जागरूक किया गया हैं, जागरूकता की कमी से साइबर अपराध की घटनाये होती हैं, नागरिको मे जागरूकता उत्पन्न किये जाने के लिए साइबर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था,

साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी, पार्सल मे आपत्तिजनक सामान पकडे जाने का भय दिखाकर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक प्रतिष्ठा कों ख़राब कर देने की धमकी देकर, डिजिटल अरेस्ट के मामले, सैक्स्टॉर्शन, एटीएम फ्रॉड, नशे के झूठे मामलो मे गिरफ़्तारी का भय दिखाकर ठगी एवं दुर्घटना की जानकारी देकर ठगी कारित करते हुए एक निर्धारित रकम की मांग की जाती हैं, कई पीड़ितों से लाखो रुपये की ठगी कर ली जाती हैं, साइबर ठगी के मामलो मे त्वरित रिपोर्ट महत्वपूर्ण हैं, ऐसी घटनाओ की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल मे अपनी रिपोर्ट दर्ज कराये, जिससे प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही कर आमनागरिकों कों त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

⏩ साइबर वालेंटियर्स द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव कों साझा करते हुए बताया गया कि आमनागरिकों के बीच उपस्थित होकर पुलिस मितान के रूप मे समाज के प्रति दायित्व एवं आमनागरिकों के प्रति सोचने समझने की छमता का विकाश सरगुजा पुलिस के विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रमों से हुआ हैं, साइबर जागरूकता पखवाड़ा के दौरान साइबर वालेंटियर कों महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, जिसे सभी सहयोगियों ने अपने पूर्ण सामर्थ्य से उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन मे अपनी भूमिका का निर्वहन किया हैं, कार्यक्रम के दौरान जिले मे जगह जगह साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये जिससे आम जनता से जुड़ाव महसूस कर साइबर अपराधों के खतरों से अवगत कराते हुए ऐसे अपराधों से बचाव के तरीको से जागरूक किया गया, पुलिस वालेंटियर पिछले 02 वर्षो से पुलिस मितान के रूप से सरगुजा पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

⏩ कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ मे शामिल हुए प्रतिभागियों कों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया, इस दौरान होली क्रॉस स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस कैडेट्स कों भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया, जागरूकता कार्यक्रम के समापन समारोह मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण), रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, साइबर वालेंटियर विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता, श्रुति तिवारी, सीमा, बसंत, फैज साहिल, श्रेयांश, सुधा, अनमोल एवं सिदरा शामिल रहे।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article