सरगुजा टाइम्स बलरामपुर : वाडार्फनगर – चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर अंर्तगत ग्राम कोगवार निवासी अशोक यादव चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव का रामदास पंडो पिता श्याम लाल, उम्र 38 साल जो रक्सगंडा जलप्रपात की ओर से अपने घर आ रहा था की रास्ते में देखा की साधु राम यादव का मवेशी नर्सरी में लगे पौधा को खा रहे थे तो रामदास बोला की यहां पर पौधा लगा है
अपने गाय बैल को मत चराओ गाय पौधा को खा देगा तथा वहां पर मवेशी चराने मना करने की बात पर साधु लाल यादव उम्र 70 साल से झगड़ा विवाद करने और गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा जान से मारने की नियत से रामदास के द्वारा हाथ में रखे टांगी से साधुलाल के सर, चेहरा, सीना, पीठ में कई जगह वार कर दिया। जिससे साधु लाल को गंभीर चोट आया वह अपना जान बचाकर वहा से भाग गया। आहत को तत्काल उसके परिजनों के द्वारा रघुनाथनगर इलाज हेतु रवाना किया गया जो रेफर जिला अस्पताल अंबिकापुर कर दिया गया है।
निचे वीडियो में देखे। …………
चौकी प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रार्थी के द्वारा दिनांक 29/08/2023 को लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी के विरुद्ध चौकी बलंगी में अपराध क्रमांक 117/2023 धारा 294, 506, 307 भादवी कायम किया गया है विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश कर मिलने पर चौकी लाकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। और घटना में प्रयुक्त टांगी को पेश करने पर जप्त कर दिनांक 29/08/2023 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी श्री के पी सिंह, प्र आर पवन सिंह, पत्रुस तिर्की, आर अवधेश कुशवाहा, रोशन बिसेन, शिव पटेल, संजय पटेल, अनुदीप शामिल रहे।
- Breking news: बीजापुर में माता रुक्मणी आश्रम के 34 बच्चे बीमार, एक की मौत, कल जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी
- Ambikapur CM News : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया 536 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
- Raipur: नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को जारी की राशि …..
- Breaking Jashpur:- बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला आरोपी असामुल हक गिरफ्तार….पढ़े पुरी खबर..…
- Ambikapur News : एसबीएम ग्रामीण के राज्य सलाहकार श्री पुरुषोत्तम पंडा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा,……रजपुरीखुर्द, सकालो व मेंड्राखुर्द