Thursday, October 23, 2025
20.6 C
Ambikāpur
Thursday, October 23, 2025

Naagin 7 Promo Video : प्रियंका चौधरी या आयशा सिंह, जाने कौन होगी एकता कपूर नई नागिन? प्रोमो वीडियो में दिखी शिवनागिन की झलक, देखें Video…

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Naagin 7 Promo: नागिन’ टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. यह शो अक्सर टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. सुपरनैचुरल इस सीरियल के हर सीजन की कहानी काफी एंटरटेनिंग रही है और ये ऑडियंस को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखती है. शो का सीज़न 6 काफी हिट रहा जिसका प्लॉट दिलचस्प था और स्टोरी भी दमदार थी. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल ने लीड रोल निभाया था.

इस वीडियो में नई नागिन (Naagin) भगवान शिव से कह रही है, “आप ही पुरातन, आप ही परिवर्तन, आप ही आदि आप ही अंत, अब विदा चाहती है आपका शिव वरदान, अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्मांड में नई नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्य शक्ति, शिव नागिन।” इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन अब इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस इस बात का भी अनुमान लगा रहे हैं कि शो में आखिर नई नागिन कौन होगी?

प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह को लेकर लगाए जा रहे कयास
‘नागिन 7’ (Naagin 7) का प्रोमो वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) नजर आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग मान रहे हैं कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह शो में नागिन की भूमिका निभा सकती हैं। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या यह परी है? जल्द ही आ रहा है नागिन 7” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने यह आयशा सिंह हैं। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे ये प्रियंका नहीं लग रहीं, क्योंकि इसका वॉकिंग स्टाइल उनकी तरह नहीं है। लेकिन हां मुझे आवाज में कुछ समानताएं लग रही हैं।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “किसी भी एंगल से ये प्रियंका नहीं लग रही बल्कि आयशा सिंह (Ayesha Singh) लग रही है।” शो में नई नागिन के नाम पर खूब कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर शो का हिस्सा प्रियंका बनेंगी या फिर आयशा सिंह।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article