अम्बिकापुर 27 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में रविवार को होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर में अंबिकापुर विधानसभा एवं रिजर्व मतदान दलों के सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया।
उन्होंने सभी कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों से मिलकर पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा, मॉकपोल आदि के सम्बंध में जानकारी ली।
मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि बारीकी से सभी आवश्यक बिंदुओं को समझकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।