सद्दाम खान कुसमी :- रायपुर के जैनम मानस भवन में आज केजरीवाल, भगवत मान साहब, संदीप पाठक, एवं संजीव झा, की उपस्थिति में हुई जिसमें गारंटी कार्ड मैं दिए हुए मुद्दों पर बात एवं चर्चा की गई। जैसे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, संबंधित सेवाएं रोजगार संविधान को नियुक्ति के विषयों पर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली एवं भागवत मान साहब मुख्यमंत्री पंजाब ने चर्चा किया आगामी विधानसभा जो छत्तीसगढ़ का होने वाला है। उसमें इनके गारंटी कार्ड को लेकर पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच एक ऊर्जा भरकर और प्रदेश की जनता को एक नई व्यवस्था के साथ सरकार चलाने की उद्घोषणा की गई जिसमें कहे गए शब्दों पर बलरामपुर जिला के जिला अध्यक्ष बलरामपुर इंद्रदेव नाग, एवं जिला सचिव शकील, अख्तर जिला उपाध्यक्ष जफर खान, जिला अल्पसंख्यक, सचिव कादरी रजा, एसटी विंग के सह सचिव मनीष राम इक्का, ब्लॉक अध्यक्ष देव गणेश टेकाम टांगर बाबा, एवं अन्य साथी उपस्थित थे।जिस पर जिलाध्यक्ष के वाणी से विधानसभा और जिले को एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी। और निश्चित तौर पर हम सामरी विधानसभा और रामानुजगंज, विधानसभा में एक नई जीत का परचम लहराएंगे।
