Sunday, July 13, 2025
30.8 C
Ambikāpur
Sunday, July 13, 2025

औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित कर दिलाई गई शपथ

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र अंबिकापुर द्वारा सरगुजा जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न इकाईयों का भ्रमण कर इकाईयों के संचालक व इकाई में कार्यरत कुशल, अकुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए अपने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ दिलाया गया ।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि
मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम में अर्धशासकीय  औद्योगिक संस्थान अंबिकापुर, औद्योगिक क्षेत्र गंगापुरखुर्द एवं जिले में स्थापित अन्य औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को शपथ दिलाने के साथ मतदान दिवस 07 मई को औद्योगिक संस्थानों में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को संवैतनिक अवकाश स्वीकृत किए जाने हेतु इकाईयों के संचालक को निर्देशित किया गया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article