Gold Shop Loot : रिपोर्टर महेंद्र सिंह लहरिया : मुरैना | में सात लाख की लूट होने से हड़कंप मच गया। तीन बंदूकधारी बदमाशों ने शाम के समय लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार का कहना है कि सात लाख रुपये गए हैं तो पुलिस मान रही है कि चार-पांच लाख रुपये की लूट है। जांच जारी है। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई।
मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार शाम को लूट की बड़ी वारदात हो गई। शहर के बीचोंबीच स्थित सराफा दुकान पर तीन बंदूकधारी बदमाश घुसे और सात लाख रुपये ले गए। पुलिस मौके पर है और कहा जा रहा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मामला मुरैना शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र की पंचायती धर्मशाला के गेट के पास सोमवार करीब 7 बजे घटी है। बताया गया कि यहां स्थित सराफा दुकान अतुल ज्वैलर्स पर ग्राहक बैठे थे।
मालिक गल्ला गिनकर ड्राज में रख रहे थे। तभी दो बदमाश दुकान में घुसे और बंदूक लहराने लगे। ग्राहक घबरा गए। एक बदमाश बंदूक के दम पर सबको शांत रहने का हिदायत देता रहा तो दूसरा बदमाश गल्ले में हाथ डालकर रखे रुपये उठाने लगा। तीसरा बदमाश गेट के पास ही घूम रहा था। रुपये लेकर तीनों भाग गए। अतुल ज्वैलर्स के संचालक अतुल गुप्ता शहर की व्यवसायिक एवं औद्योगिक बैंक के निर्वाचित संचालक हैं।
दुकान संचालक ने बताया कि मैं दुकान पर बैठा रुपये गिन कर ड्रॉज में रख रहा था। तभी तीन बदमाश दुकान में घुसे। सभी के हाथ में बंदूक थी। एक ने गल्ले से रुपये ले लिए। करीब सात लाख रुपये लेकर वे लोग भाग निकले। वे केवल नकदी लेकर गए हैं, कोई जेवरात नहीं ले गए। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। तीन बदमाश थे। उन्होंने नकाब पहन रखा था और बंदूक लिए थे। पांच-पांच सौ की कुछ गड्डियां लेकर भागे हैं। चार-पांच लाख रुपये हो सकते हैं। पुलिस टीम उनके पीछे है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।