समृद्ध मंडल (SURGUJA TIMES) बलरामपुर :बलरामपुर जिले में निवासरत गरीब तबके के लोगों के काबिज कास्ट भूमि पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर लेना आम सी बात हो गई है। जी हां आपको बता दें ऐसा हीं मामला बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक से सामने आया है दरअसल राजपुर ब्लॉक के झींगो गांव का रहने वाला सुरेंद्र प्रजापति जो कई दशकों से झींगों गांव सुरेंद्र प्रजापति एवं उसके समस्त परिवार झींगों गांव में ही
स्थित भूमि खसरा क्रमांक 159/1 में आज तक निवासरत है और उसी भूमि में झींगों गांव के हीं निवासी वीरेंद्र जायसवाल नामक व्यक्ति के द्वारा आवेदक के काबिज कास्ट भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया जा रहा है बार-बार आवेदक के द्वारा वीरेंद्र जायसवाल को कब्जा हटाने को कहा जाता है लेकिन वीरेंद्र जायसवाल के द्वारा सुरेंद्र प्रजापति को एवं उसके समस्त परिवार को गंदी गंदी गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देता है आवेदक सुरेंद्र प्रजापति अत्यंत ही गरीब गरीब है और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है जिसकी वजह से वीरेंद्र जायसवाल से लड़ाई झगड़ा करने में असमर्थ है. सन 2022 वीरेंद्र जायसवाल के द्वारा आवेदक सुरेंद्र प्रजापति की भूमि पर अपना वैध कब्जा व रिकॉर्ड होना बताकर भूमि का जांच भी करवाया था जिस वक्त गांव के कई लोग मौके पर मौजूद थे लेकिन जांच के दौरान वीरेंद्र जायसवाल का भूमि होना नहीं पाया गया,
वाद भूमि मूल स्वामी के नाम पर है अंकित होना पाया गया जिसके पश्चात भी अन आवेदक कब्जा हटाने को लेकर नहीं मान रहा है। इन सभी चीजों के बावजूद भी आवेदक सुरेंद्र प्रजापति एवं उसके समस्त परिवार को बीच-बीच में गालियां एवं मारने की धमकी देते रहता है जिससे आहूत होकर आवेदक बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बलरामपुर एसपी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है..!