अंबिकापुर 16 जनवरी 2024/ जिले में तहसीलवार चिन्हांकित क्षेत्रों में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अम्बिकापुर तहसील के ग्राम पंचायत क्षेत्र सुखरी, परसोड़ी , कांतीप्रकाशपुर (लुचकी), रजपुरीखुर्द, रनपुरखुर्द, असोला, परसा, भकुरा, सोनपुरकला, डिगमा, भिट्ठीकला , सकालो के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है। दरिमा तहसील के ग्राम पंचायत खाला, कंठी, करजी, आमादरहा के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है।
लुण्ड्रा तहसील के ग्राम केपी, अजीरमा, चंगोरी, कर्रा, अमड़ी, कुदर, बटवाही के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है। बतौली तहसील के ग्राम पंचायत बतौली, सुआरपारा के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है।
सीतापुर तहसील के लिए ग्राम पंचायत प्रतापगढ़, राधापुर, भवराडांड, केसला, रजौटी, रायकेरा, ढ़ेलसरा, मंगरैलगढ़, बिसुनपुर, हर्रामार, डागबुड़ा गुतुरमा के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है। मैनपाट तहसील के ग्राम पंचायत पथरई, बरिमा, लुरैना, कुदारीडीह, नर्मदापुर के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है। लखनपुर तहसील के ग्राम पंचायत गुमगरा, अमेरा, पुहपुटरा, परसोढ़ीकला, गुमगराखुर्द, मोहनपुर के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है। उदयपुर तहसील के ग्राम पंचायत कवलगीरी, जजगा, कुंवरपुर के लिए क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर, खनि निरिक्षक की ड्यूटि लगाई गई है।
संबंधित अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/ भण्डारण पर सतत कार्यवाही करेंगे।