सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 11 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर 2023 को मतदान किया जायेगा तथा 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतदान दलों को प्रदाय करने के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सुरक्षित रखने हेतु स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण, सामग्री प्राप्ति, मतगणना आदि का कार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर से किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने शनिवार को मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस की तैयारियों, मतदान कराने मतदान दलों की रवानगी, मतदान संपन्न कराने, एवं वापसी सहित मतगणना दिवस के संबंध में की जा रही आवश्यक अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सबसे अधिक आवागमन, ट्रैफिक एवं वाहनों की पार्किंग की समस्या होगी, उन्होंने कार्ययोजना बनाकर ड्यूटी में लगे अधिकारी- कर्मचारियों वाहनों की पार्किंग हेतु कला केंद्र मैदान में व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही कहा कि मतदान दलों के वाहनों हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे का स्थल चिन्हांकित कर पार्किंग की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें मतदान सामग्री लाने-ले जाने में सुविधा हो।
उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग, भोजन हेतु स्थल, पेयजल, स्वच्छता, टेंट, बैठक व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं को सुनिश्चित करने हेतु सर्वसम्बन्धितो को आवश्यक-दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने और मतदान दलों हेतु अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।