Sunday, July 13, 2025
30.9 C
Ambikāpur
Sunday, July 13, 2025

झाड़ियों में नवजात शिशु के मिलने से इलाके में फैली सनसनी

Must read

SURESH GAIN
SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation'' .Chief Editor & .District reporter .From-Ambikapur Surguja C.G.497001 .Whatsapp & Call Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सैय्यद मोहम्मद सैफ की रिपोर्ट

सूरजपुर रविवार को सुबह प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अमनदोन में स्थित आईटीआई भवन के पास मौजूद पुटुश की झाड़ियों में एक नवजात शिशु के मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय लोग सुबह की सैर करने निकले थे तभी उन्हें आईटीआई भवन के पास एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। फिर जब वे बच्चे के रोने की आवाज कि दिशा में ग‌ए तो उन्हें पुटुश कि झाड़ियों में एक नवजात शिशु रोता बिलखता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना अमनदोन के सरपंच को दी जिसके बाद सरपंच गांव के ही फकरुद्दीन अंसारी व अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर आए और नवजात शिशु को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने नवजात शिशु का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर कर दिया है। इस संबंध में बीएम‌ओ डा. एके विश्वकर्मा ने बताया कि शिशु महिला प्रजाति का है जिसकी उम्र एक दिन की पाई गई है तथा जांच में उसका वजन काफी कम पाया गया है शिशु कि नाल भी ठीक से नहीं काटी गई थी जिसके कारण उसमें से खून निकल रहा था जिसे प्रारंभिक उपचार कर ठीक किया गया है फिलहाल शिशु को मेडिकल कालेज अंबिकापुर भेजा गया है जहां उसके जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की उम्मीद है। वहीं थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि शिशु को झाड़ियों में फेंकने वाले अज्ञात आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है तथा आरोपितों की धरपकड़ करने पतासाजी की जा रही है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article