Wednesday, July 9, 2025
26 C
Ambikāpur
Wednesday, July 9, 2025

तातापानी श्रावणी मेला शुरू, सावन के पहले सोमवार को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, बोल बम से गूंजा बलरामपुर – Tatapani Shravani Mela

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सुरगजा टाइम्स अम्बिकापुर 22 जुलाई 2024/ बलरामपुर में तातापानी श्रावणी मेला आज से शुरू हो गया है. सावन के पहले सोमवार पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यहां शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया है. पूरे बलरामपुर में बोल बम के नारे गूंज रहे हैं.

बलरामपुर: प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तातापानी में आज से श्रावणी मेला की शुरुआत हो चुकी है. सावन का पहला दिन और सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. क्षेत्र की पवित्र नदियों से जल उठाकर पैदल नाचते-गाते हुए भगवान शिव के भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. पूरे बलरामपुर में बोल बम के नारे गूंज रहे हैं.

भारी संख्या में भक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक: 

आज से सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है. आज सावन सोमवार के पहले दिन श्रद्धालु बलरामपुर जिले के कन्हर नदी, सेंदुर नदी और चनान नदी से जल लेकर पैदल तातापानी के तपेश्वर महादेव धाम पहुंचे. यहां भारी संख्या में शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. साथ ही सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भगवान भोलेनाथ से मांगा.

नाचते-गाते तातापानी पहुंचे शिवभक्त:

 बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के उपाध्यक्ष भानु प्रताप दीक्षित भी अपने क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ पैदल गाजे-बाजे के साथ तातापानी तपेश्वर महादेव धाम में जल चढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “प्रत्येक साल की तरह इस साल भी हम सावन के पहले सोमवार के दिन सुर्रा चनान नदी से जल उठाकर नाचते-गाते बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए जा रहे हैं. इस क्षेत्र की खुशहाली के लिए, अच्छी फसल की कामना लिए हम बाबा के धाम तातापानी तपेश्वर धाम जा रहे हैं.”

आज सावन सोमवार के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आए हुए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी प्रकार की घटना न घटे. यहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में महिला स्टाफ को लगाया गया है. बाहर में पुरुष स्टाफ लगे हुए हैं, जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं, ताकि पॉकेट मारी या चैन स्नैचिंग की घटना न हो.

सुरक्षा के खास इंतजाम:

 तातापानी में श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि मेले में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

जानिए क्यों प्रसिद्ध है तातापानी:

दरअसल, तातापानी तपेश्वर महादेव धाम में पूरे साल भर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां के गर्म जल के स्त्रोत को देखने और इसके रहस्य को समझने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं.यहां सावन में श्रावणी मेला लगता है. साथ ही शिवरात्रि में भी यहां भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है.

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article