अम्बिकापुर 12 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर में स्वीप सरगुजा के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूकता के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा तथा विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी श्रीमती रानी रजक की उपस्थिति में समस्त बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा मध्य नगरी चौक पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा साथ ही साथ 07 मई मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से मत देने हेतु लोगों से अपील की गई।