Suraj Kumar (SURGUJA TIMES)
ब्रेकिंग न्यूज़ कोरिया /क्रिकेट टूर्नामेंट /ग्रामीण स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 स्थान ग्राम पंचायत छिंदीया स्कूल ग्राउंड पटना जिला कोरिया 26/6 /2023 से चलता हुआ झमाझम बारिश में ग्राम वासियों का जबरदस्त भीड़ के साथ आयोजन समिति छिंदीया द्वारा जिसमें लगभग 32 टीमों ने भाग लिया और भव्य आयोजन का सुचारू रूप से संचालित हुआ आयोजन समिति में योगदान देने वाले प्रमुख रूप से अंकित जयसवाल जी,पंकज गिरी, पुस राजवाड़े घनश्याम राजवाड़े धर्मेंद्र राजवाड़े राजू तुषार पिंटू अन्नू गणेश

मनीष सूर्या बजरंग सूरज ओम रोहन सचिन दीपक ,राजू डीजे, विजय टेंट, भोलू विमलेश राहुल बांगड़ नरेश एवं फलेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा एंपायर के रूप में प्रतिदिन योगदान देने वाले अंकित जयसवाल, पंकज गिरी ,सत्येंद्र सोनी एवं सुमित कुशवाहा जी के निर्णायक के रूप में कार्यभार संभाला गया स्कोरर/ घनश्याम राजवाड़े राजू एंकरिंग/ सूरज राजवाड़े जो आंखों देखा हाल दर्शकों को सुनाने एवं मनोरंजन कराने में प्रतिदिन योगदान रहा यह गेम पहला लिंग मैच 6,6 ओवर का ,सेमीफाइनल 8, 8 और फाइनल मैच 10,10 ओवर कर रहा जिसमें लिंग मैच में 32 टीमों ने भाग लिया पहला दिन ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में पटना जूनियर ,सुंदरपुर, खरवत, चिरगुडा टीम ने भाग लेकर ओपनिंग बल्लेबाजी के रूप में शुरुआत कियादूसरा दिवस अमहर ,चंद्रपुर ,बचरा पौड़ी, महगाई ,उमापुर, टीम ने भाग लिया और भाग लेकर प्रतिभागी के रूप में दर्शकों का मनोरंजन कराया इसी के साथ सतपता, करंजी सिलफिली डुमरिया वासन तिलशिवा, रामपुर चकदा ,बरदिया इस प्रकार 32 टीमों ने भाग लियापटना पीसीसी, कमेटी टीम छीदिया,खडगांवऔर डबरिपारा टीम ने सेमीफाइनल मैच में प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर अपने टीम को फाइनल मैच में प्रतिभागी के रूप में भाग लेने का मौका मिलाइस प्रकार 32 टीमों ने भाग लियाऔर फाइनल मैच कमेटी टीम छिंदीया वर्सेस पीसीसी पटना के मध्य खेला गया जिसमें विजेता के रूप में मैन ऑफ द मैच पीसीसी पटना विजेता टीम रही,और उपविजेता के रूप में कमेटी टीम छिंदीया मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में फाइनल मैच संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री परम पूज्य सम्माननीय श्री भैयालाल राजवाड़े जी विशिष्ट अतिथि बैकुंठपुर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू जी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी जयसवाल जी ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह जी, पटना मंडल के मंडल अध्यक्ष कपिल जयसवाल जी, एवं समस्त आयोजन समिति के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रथम विजेता टीम पीसीसी पटना कोप्रथम पुरस्कार 21000 रुपए देकर सम्मानित किया गया उप विजेता कमेटी टीम छिंदिया द्वितीय पुरस्कार ₹11000 रुपएएवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाऔर इसी के साथ श्री महेश साहू गुरु जी के द्वारा समस्त अतिथियों का एवं दर्शकों का आभार प्रदर्शन करते हुए समापन का घोषणा किया गया