Surguja times —— Balrampur news
पुलिस चौकी वाड्रफनगर के द्वारा चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस चौकी – वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
अपराध क्रमांक- 181/2023 धारा – 457,380 भा०द०वि०
नाम आरोपी :-
1. राम विलास बसोर पिता स्व. पुरन बसोर उम्र 60 साकिन ग्राम महेवा चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
2. बनवारी प्रसाद पिता राम विलास उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम महेवा चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
3. गेंदा प्रसाद पिता राम बेलास उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम महेवा चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) एवं अन्य 03 अन्य अपचारी बालक
विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.12.2023 को प्रार्थी जितेन्द्र गुप्ता पिता स्व. शम्भू प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष साकिन चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ०१० चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी ग्राम महेवा मुख्य मार्केट में किराना दुकान चलाता हूँ कि दिनांक 23.11.2023 को रात्रि में अपना किराना दुकान बंद करके अपने घर ग्राम रामनगर सोने चला गया था। अगले दिन सुबह दुकान खोला तो देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे दुकान के पिछे सेधमारी कर दुकान के अंदर से गल्ले में रखा 40,000/- रूपये नगद, किराना सामान लगभग 20,000 /- रूपये का व मॉनिटर स्क्रीन किमती करीब 10,000/- रूपये को किराना दुकान का दिवाल सेधमारी कर चोरी कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेशसिंह ठाकुर महोदय एसीडीओपी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव के दिशा निर्देशानुसार एवं निरीक्षक कुमार चंदन सिंह के मार्ग दर्शन में आरोपियो से पूछताछ कर आरोपियो से चोरी गये 10,000 रूपये, मॉनिटर स्क्रीन, व घटना प्रयुक्त लोहे का राड बरामद किया जाकर आरोपियों को दिनांक 25.12..2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों का नामः-
01. उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर,
02. पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा
03. सउनि मानसिंह मरकाम
04.प्र.रा. 1181 संजीव कुमार सिंह
05. आर.505 बजरंग सिंह कंवर
06.एम.आर. 648 प्रमिला आयाम