सरगुजा टाइम्स : बलरामपुर जिले मे बारिश न होने से सूखे और अकाल जैसी स्थिति का खतरा मंडरा रहा है बारिश ना होने से किसानों को कठिन परेशानि झेलनी पड़ रही है बलरामपुर क्षेत्र में धान की रोपाई लगभग 20 से 30% ही हो पाई है , धान रोपाई के लिए जिले में किसानों के खेत बारिश के इंतजार में खाली पड़े है जो जिले के किसानों के लिए चिंता का विषय है बलरामपुर क्षेत्र में लगी मक्के की फसल का भी तेज धूप के कारण बुरा हाल है जिससे मक्के के पौधे सुखने के कगार पर हैं

आने वाले समय में ठीक से बारिश ना हुई तो किसानों को मक्के की फसल से भी हाथ धोना पड़ सकता है जिससे जिले के किसान काफी परेशान है कुछ किसान मक्के और धान की फसलों में कुआं और तालाब इत्यादि से पानी की सिंचाई कर फसल को जीवित रखने का प्रयास कर तो रहे हैं लेकिन बारिश ना होने की स्थिति में हालात और बिगड़ने के आसार है।

बारिश ना होने से ग्रामीण बहुत परेशान है बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत सुर्रा में बंग समाज के ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा ग्राम जवाहर नगर में भ्रमण कर प्रत्येक घर जाकर बारिश के लिए इंद्रदेव भगवान की पूजा अर्चना और मंगल कामना की जा रही है ताकि जल्द से जल्द बारिश हो और किसान खेती कर सकें, वर्ष 2022 में भी बलरामपुर जिले के किसान वर्षा ना होने के कारण बहुत कठिनाई झेल चुके है।
रिपोर्टर — समृद्ध मंडल बलरामपुर छत्तीसगढ़।